Today Breaking News

गाजीपुर: फूल नहीं चिगारी है, यह भारत की नारी है

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सोमवार को लंका मैदान में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता काशी प्रांत उपाध्यक्ष डा. सुचिता त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं के अंदर छिपे उनके साहस को उजागर करने का उचित माध्यम है। पीजी कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. शिप्रा श्रीवास्तव ने फूल नहीं चिगारी है, यह भारत की नारी है का नारा देते हुए छात्राओं के अंदर के साहस को जागृत रखने का आह्वान किया।

रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने कहा कि छात्राओं को अपने अंदर के आत्मबल का प्रयोग करने के लिए सीखना होगा। समाज में फैली विकृतियों के खिलाफ एकजुट होकर एक-दूसरे की सहायता करनी होगी। नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति का बोध कराने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है, समाज के प्रत्येक वर्ग को इसकी महत्ता को पहचानते हुए समर्थन करना चाहिए। महिला थाना प्रभारी ममता सिंह ने कहा कि आज नारी शक्ति राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। डा. पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि नारी भारत की शान है। जिला प्रमुख डा. इंदीवर रत्न पाठक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक सुशील, नगर अध्यक्ष डा. शैलेंद्र सिंह, अंकुर श्रीवास्तव शामिल रहे। संचालन कामदेश्वर सिंह व आभार सारंग राय ने व्यक्त किया।

'