Today Breaking News

गाजीपुर: विविध प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर साहित्य चेतना समाज की ओर से आदर्श इंटर कालेज महुआबाग में रविवार को सामान्य ज्ञान, गणित एवं निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें कनिष्ठ वर्ग, मध्यम वर्ग, ज्येष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान व गणित प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए। निबंध प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के लिए शीर्षक पहले ही दिया गया था। इससे संबंधित चार विषय दिए गए। कनिष्ठ वर्ग के लिए 'विद्यालय', मध्यम वर्ग हेतु 'वन', ज्येष्ठ वर्ग हेतु 'नारी'एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए 'भारत की वर्तमान राजनीतिक स्थिति'शीर्षक दिया गया था। 

संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को जनवरी 2020 में प्रस्तावित संस्था के 35वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव) में स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। राजीव मिश्र, डा. अक्षय पांडेय, राघव शर्मा रमन, तृप्ति श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश अग्रवाल, महेश प्रताप सिंह, कामेश्वर द्विवेदी, सहजानंद राय, संतोष उपाध्याय, दौलत गुप्ता आदि थे। प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने आभार ज्ञापित किया।

'