गाजीपुर: थानों पर 400 नए पुलिसकर्मी होंगे तैनात : एसपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात जिले के थानों पर दो दिन के अंदर 400 से ज्यादा नए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इससे जहां थानों पर पुलिसकर्मियों की कमी दूर होगी वहीं अपराध पर अंकुश के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी तेजी आएगी। उक्त बातें एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी ने रविवार की शाम स्थानीय थाने के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच करने के साथ शस्त्रागार व आरक्षियों के आवासों को भी देखा।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी थानों पर कम से कम चार महिला सिपाही कर्मियों की तैनाती होगी। यही नहीं महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित कराया जाएगा। वहां पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनने के साथ महिला आरक्षी कार्रवाई कर सकेंगी। आगे बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न जगहों व स्कूल-कालेजों के पास एंटी रोमियो टीम की तैनाती की गई, मनचलों की धर-पकड़ करने के साथ कार्रवाई भी तेजी से हो रही है।
स्कूलों में बेसहारा पशुओं को ग्रामीणों द्वारा बंद करने की समस्या पर उन्होंने कहा कि उन्हें संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है। वैसे इस पर एबीएसए व बीएसए की रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों, शस्त्रागार, आरक्षी आवास का निरीक्षण किया। साथ ही इंसास राइफल का निरीक्षण करने के साथ उसे साफ करने की जानकारी थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों से ली। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों व होमगार्डों की समस्या सुनकर निस्तारण का आश्वासन भी दिया।