Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, बिगड़ा मौसम का मिजाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पहाड़ों पर बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखा जा रहा है। शीतलहर और कोहरे ने जिले में सर्दी बढ़ा दी है। दो दिन बारिश-बादलों की घेराबंदी के बाद दोपहर को कुछ देर के लिए धूप तो निकली लेकिन सर्दी के असर को कम नहीं कर सकी। रविवार को दिनभर बादलों के चलते बारिश के आसार भी बने रहे। जनपद में दो दिन से बादल बारिश के चलते मौसम के मिजाज बिगड़े हुए है। सुबह के समय बारिश के आसार साफ दिख रहे थे। सूर्य नारायण के दर्शन तो हुए लेकिन सूर्यदेव का बादलों के साथ आंख मिचौली का खेल दिन भर चलता रहा। शीतलहर के चलते ठंड का असर कम नहीं हुआ। ठंड से बचने के लिए बच्चों को गर्म स्वेटर आदि कपड़ों में रखा गया। धूप निकलने से किसानों के चेहरों पर भी थोड़ी राहत दिखी। हालांकि अभी खेतों में पानी भरा होने से फसलों पर खतरा है।

 
 '