Today Breaking News

गाजीपुर: सांसद के प्रस्‍तव के बावजूद भी कोटवा-सियाड़ी संपर्क मार्ग का नहीं हो रहा निर्माण कार्य शुरु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त के निर्देश और प्रस्ताव एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के  जाँच करवाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग तृतीय गाजीपुर तीन माह बाद भी ध्वस्त सड़क मार्ग का शासन को आगणन लोक निर्माण विभाग गाजीपुर ने नही भेजा। ज्ञात हो कि सांसद बलिया संसदीय क्षेत्र वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा विकास खण्ड- भाँवरकोल जनपद गाजीपुर में कोटवा सियाड़ी संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 1.6 कि.मी. है बाढ़ आने से पुलिया सहित ध्वस्त हो गई है इस सड़क मार्ग को बनाने के लिए सांसद के द्वारा अपने लेटर पैड पर पत्रांक-0061 दिनांक 21 जुलाई को अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड तृतीय गाजीपुर को पुलिया सहित सड़क निर्माण का प्रस्ताव आदेश दिया था लेकिन अफ़सोस है कि आज तक संबंधित विभाग के जेई रवि मौर्या द्वारा आज तक इस संपर्क मार्ग का आगणन तक नहीं बनाया गया. 

जबकि तीन माह हो गए फ़िर भी अभी तक सांसद बलिया के प्रस्ताव देने के बाद भी स्टीमेट लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन को नहीं भेजा गया इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के जेई और सहायक अभियंता और अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तृतीय गाजीपुर से ग्रामीण मिले लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। कोटवा सियाड़ी संपर्क मार्ग 1.6 कि.मी. की गुणवत्ता और स्थिति की जाँच तत्कालीन जिलाधिकारी के. बाला जी द्वारा उनके पत्रांक-3078 दिनांक 6 सितंबर को दो सदस्यीय जाँच टीम जिसमें अधिशासी अभियन्ता देवकली नहर पम्प खण्ड प्रथम और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर को मौके पर जाँच कर जांच करने का आदेश दिया गया. 

जिसपर जाँच टीम द्वारा 21 सितंबर 2019 को मौके पर संबंधित सड़क मार्ग की स्थिति और गुणवत्ता की जाँच की गई जिसके बाद दो सदस्यीय जांच टीम ने अपने पत्रांक-1186 दिनांक 1 अक्टूबर 2019 को जिलाधिकारी गाजीपुर को दिए गए जाँच रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा है कि कोटवा सियाड़ी संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 1.6 कि.मी है ध्वस्त हो गई है इस सड़क पर अनेक स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं ह्यूम पाइप कलवर्ट क्षतिग्रस्त है रोड की स्थिति बहुत ही खराब है और सियाड़ी गांव की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार उक्त मार्ग की नवनिर्माण की आवश्यकता है। ये सारी बातें रोड जांचने आयी टीम द्वारा उनकी रिपोर्ट में कही गई है। 

इसके बावजूद और सांसद बलिया संसदीय क्षेत्र के द्वारा दिये गये पुलिया सहित रोड निर्माण के प्रस्ताव के तीन माह बाद भी आज तक लोक निर्माण विभाग खण्ड तृतीय गाजीपुर द्वारा आगणन तक नहीं बनाया गया है और ना ही रोड बनाने के संबंध में कोई रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इसको लेकर  ग्रामीण तीन माह में कई बार संबंधित जेई, एई और अधिशासी अभियन्ता से मिल चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई इससे साफ स्पष्ट है कि विभाग के कर्मचारी जेई रवि मौर्या, सहायक अभियंता राकेश कुमार और संबंधित अभियन्ता क्षेत्रीय सांसद बलिया के प्रस्ताव और जिले के सबसे बड़े अधिकारी के जाँच के बाद भी कुछ नहीं किए और लगातार लापरवाह बने हुए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के प्रति आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण जल्द ही सांसद बलिया संसदीय क्षेत्र और जिला अधिकारी गाजीपुर से संबंधित पर कारवाई की माँग को लेकर मिलने की बात कह रहे हैं।

 
 '