गाजीपुर: कबड्डी में युवराजपुर ने जीत दर्ज कर किया अगले चक्र में प्रवेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डुहियां के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान में स्मार्टपुर-सरैयां ताड़ीघाट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे आज करीब आधा दर्जन से अधिक मैच खेले गये। इसमें आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, विशिष्ट अतिथि जमानियां खंड विकास अधिकारी हरिनारायण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीताकाटकर किया।
आज खेले गये पहले मुकाबला में युवराजपुर ने मकसूदपुर को 36-18, शहीद मेजर विकास सिंह क्लब ताडीघाट ने सुखडेहरी को 25-19, मुर्की ने बसुहारी को 41-7 कैमूर बिहार एवं बहलोलपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। इसमें निर्णायक ने इसका निर्णय ट्राईब्रेकर से कराने का निर्णय लिया, जिसमें कैमूर बिहार ने बहलोलपुर को 9-5 से शिकस्त दी। जबकि देवननियां ने चकियां को 39-23, डुहियां ने सरैयां को 25-19, जबकि रसूलपुर ने सरैयां को 22-8 से पराजित कर अपना स्थान अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश राय ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक संतुलन का भी विकास होता है। जीत पर इतराने से बचने के साथ ही पराजय में कहां कमी रह गई, उसे ढूढ़ने की जरूरत है। इस मौके पर संजय राय, ग्राम प्रधान गुड्डू, जयशंकर राय, सतेन्द्र कुमार, कमलेश सिंह टुन्ना, ध्रुव सिंह, बबलू यादव, राजेश सिंह, विकास राय, मंजेश, संजय, दीनबंधु,टिंकू, अनिल, सुदामा ललितकांत आदि मौजूद रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका मंजेश एवं मगंनी स्कोरर सुनील, जबकि कमेंट्री की भूमिका सुरेश बिन्द ने निभायी।
कबडड्डी प्रतियोगिता में बद्धूपुर विजयी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बिरनो थाना के बल्लीपुर ब्रम्हस्थान पर रविवार को शान्ति सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय डा. भीमराव आंबेडकर कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गयी। इसका उद्घाटन प्रतियोगिता के आयोजक श्यामनरायन सिंह ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम उद्घाटन मैच का मुकाबला बद्धूपुर और बल्लीपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबला में बद्धूपुर को 36 व बल्लीपुर को 14 अंक अर्जित कर सकी। इस प्रकार बद्धूपुर-सी व बल्लीपुर-सी टीम के बीच हुए मुकाबला में बद्धूपुर की टीम विजयी रही। इस दौरान प्रधान हरिराम, श्यामनरायन सिंह, रामध्यान, गोबिंद यादव, निमेष पाण्डेय, लल्लन राम, राजेन्द्र यादव, अभिजीत सिंह, कन्हैया यादव आदि मौजूद रहे। संचालन अर्जुन सिंह ने किया।