गाजीपुर: 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर थाना पुलिस ने रकसहा बाईपास से 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 35 पेटी में कुल 1680शीशी अवैध शराब के साथ राकेश कुमार और कमलेश पांडे नामक अभियुक्तों को धर दबोचा। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते यूपी से शराब खरीदकर बिहार में अधिक दामों पर बेचने का काम करते हैं। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है।