Today Breaking News

गाजीपुर: एनआरसी व सीएबी मुद्दे पर बोले सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, बगावत के बारूद पर खड़ा है हमारा देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एनआरसी व सीएबी को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में सपा के राष्‍ट्रीय सचिव व प्रवक्‍ता राजीव राय ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि एनआरसी व सीएबी के मामले में समय रहते अगर भाजपा सरकार नही संभली तो देश में बगावत हो जायेगा। श्री राय ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बलात्‍कार, भ्रष्‍टाचार, जर्जर आर्थिक स्थिति से देशवासियो का ध्‍यान भटकाने के लिए सीएबी और एनआरसी लाई है, जिससे कि देशवासियो का इन गंभीर मुद्दो से ध्‍यान बंट जाये। संघ और भाजपा हिंदू-मुस्‍लमान के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकने में सफल हो जाये। 

उन्‍होने कहा कि पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान व बांगलादेशो के हिंदूओं के लिए सरकार ने नागरिकता देने का ऐलान किया है लेकिन श्रीलंका के हिंदूओ के बारे में कुछ नही बताया। भाजपा हिंदूओ की भी हितैषी नही है, वह अंग्रेजो की तरह आपस में लड़ाकर राज करना चाहती है। उन्‍होने कहा कि सरदार पटेल का नाम लेकर मोदी जी देश-विदेश में विकास का जो ढिढोरा पीट रहें है, सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया है। हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटा नही है। देश की आजादी की लड़ाई में मुसलमानो का भी अहम योगदान है, लेकिन भाजपा व संघ के पांच लोग भी आजादी के लड़ाई में अपने प्राणो की आहूति नही दी है। 

श्री राय ने देशवासियो से अपील किया कि समय रहते मोदी और अमित शाह जैसे तानाशाह से देश को बचाईए, नही तो आने वाली पीढी आपको माफ नही करेगी। मोदी सरकार जनता के लिए योजना नही बनाती है। वह योजना अंबानी, अडानी जैसे उदयोगपतियो को कैसे लाभ हो उसको देखकर विकास की योजनाएं बनती है। समाजवादी पार्टी संविधान बनाने के लिए देश की जनता के साथ है।

 
 '