ग़ाज़ीपुर: सेना के जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोपपुर सरायगोकुल निवासी सेना के जवान सुमित सिंह उर्फ मोनू (22) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुमित सिंह 5 जून 2015 आर्मी में भर्ती हुए थे।इस समय वे बरेली उत्तर प्रदेश में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बीते 12 दिसंबर को बरेली सेन्टर से कटरा बाई पास रोड पर ड्यूटी पर जा रहे थे कि अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने सेना के गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में सुमित सिंह उर्फ मोनू और उसका एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में मौजूद सेना के जवानों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी और घायल जवानों को हास्पिटल में भर्ती कराया। 13 दिसंबर को इलाज के दौरान सुमित सिंह की मौत हो गयी। इसकी सूचना परिजनों के मिलते ही परिवार में कौहराम मच गया।