Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: छुट्टा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर किसानों ने जताया विरोध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिधौना में घुमन्तु पशुओं के चलते अपनी फसलों की दिन-प्रतिदिन हो रही बर्बादी को लेकर खानपुर थानाक्षेत्र के किसानों का गुस्सा आखिरकार रविवार को उबल ही पड़ा। लोगों ने सिधौना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में दर्जनों मवेशियों को इकट्ठा किया और बाहर से बांस की घेराबंदी कर शासन और प्रशासन के खिलाफ अपने विरोध और गुस्से का इजहार किया। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन द्वारा छुट्टे पशुओं से अपनी हो रही कीमती फसलों के नुकसान का हवाला दिया। तहसील के अधिकारियों को कईं बार इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन छुट्टे पशुओं को लेकर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं दी गई।

 
 '