Today Breaking News

गाजीपुर: घने कोहरे और खराब मौसम से निरस्त रहेगी गाड़ियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर घने कोहरे एवं खराब मौसम के दौरान जनपद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन विभिन्न कठिनाइयों की वजह से निरस्त कर दिया गया है। ट्रेनों के संचालन में आंशिक निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन के तहत आगामी 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2019 तक किया गया है। यह जानकारी वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

बताया कि गाड़ी संख्या 15111/15112 इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी-छपरा, 14006 आनंद विहार - सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशनों से 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 14524 अंबाला -बरौनी- हरिहरनाथ एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 28 जनवरी 2020 तक और गाड़ी संख्या-14523 बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक अपने ओरिजनेटिंग स्टेशनों से निरस्त रहेगी। 

बताया कि गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और 19 एवं 26 दिसंबर के साथ ही 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी 2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और 20 एवं 27 दिसंबर 2019 एवं 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी 2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार तथा 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसंबर 2019 और 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 तथा 30 जनवरी 2020 को अपने ओरिजनेटिंग स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेंगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार तथा 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसंबर 2019 एवं 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 तथा 31 जनवरी 2020 को अपने ओरिजनेटिंग छपरा जंक्शन स्टेशन से निरस्त रहेगी।
 
 '