Today Breaking News

उत्तर प्रदेश: मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलटे, दर्जनों ट्रेनें फंसीं, गोरखपुर रेल रूट ठप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के बस्ती में माल गाड़ी के 3 डिब्बे पलटने से पिछले 12 घंटे से डाउन रूट पूरी तरह ठप है. रेलकर्मी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी भी बताया जा रहा है कि 4 से 6 घंटे और लग सकते हैं. उधर इससे इस रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें फंस गई हैँ. हालांकि रेल प्रशासन ने अप लाइन बहाल कर दी है. बता दें बस्ती रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर कर पलट गए. कई डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए, जिसकी वजह से रेल रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है. बस्ती गोरखपुर रेल रूट ठप हो गया है. दर्जनों ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है. रेल कर्मचारी मालगाड़ी के डिब्बे को हटाने में लगे हैं ताकि ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सके. फिलहाल मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 6 घंटों में ट्रेनों का आवागमन बहाल हो जाएगा.


'