गाजीपुर: तो क्या हिचकोले खाते हुए गुजरेगी गंगा यात्रा!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत सरकार ने गंगा के लिए एक अलग मंत्रालय ही स्थापित कर दिया है तथा गंगा यात्रा के नाम से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। जिससे लोगों में जन जागरूकता की भावना पैदा की जा सके। यह गंगा यात्रा आगामी 27 जनवरी को बलिया से प्रारंभ होकर के कानपुर तक जाएगी तथा पुनः बिजनौर से प्रारंभ होकर कानपुर पहुंचेगी। जहां गंगा यात्रा को लेकर के महा सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। बलिया से गाजीपुर होते हुए गंगा यात्रा को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रवाना करेंगी।
यात्रा मोहम्मदाबाद गाजीपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरेगी। बावजूद इसके यात्रा मार्ग के शाहबाज कुली एवं ग्राम सभाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है तथा पानी लगा हुआ है। यात्रा इसी मार्ग से हिचकोले खाते हुए ही आगे बढ़ पाएगी। गंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय मार्ग से सटे हुए ग्राम सभाओं में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दीवार लेखन पेंटिंग आज भी की जा रही है लेकिन ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग का खुद बुरी तरह क्षतिग्रस्त होना प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।