गाजीपुर: जानलेवा साबित हुआ घनघोर कोहरा, डीसीएम पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीती मंगलवार की देर रात कोहरे की वजह से मोहांव गांव के समीप महाराजगंज-जंगीपुर फोरलेन बाईपास पर भूंसी लदा डीसीएम पलट गया। भूंसी जंगीपुर से लोडिंग कर सुखबीर एग्रो फतेहउल्लाहपुर के लिए लाई जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सहेड़ी निवासी डीसीएम चालक महेंद्र बिंद (45) जंगीपुर से भूंसी लेकर सुखबीर एग्रो के लिए जा रहा था।
जब ट्रक मोहांव गांव के समीप पहुंचा तो घना कोहरा होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा और डीसीएम सड़क के किनारे खाई में गिर गया। डीसीएम पलटने के कारण चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह पहुंची पुलिस ने गाड़ी खींचकर चालक का शव बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।