घने कोहरे की वजह से नहर में पलटी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के अमरीपुर नहर के पास मंगलवार की देर रात घने कोहरे के बीच एक स्कॉर्पियो नहर में ही पलट गई। हादसे की वजह से उसमें सवार प्रभुपुर निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में नौ लोग सवार थे। घना कोहरा और वान की तेज गति होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पटरी से नहर में चली गई और हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात में ही स्थानीय पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बलुआ थाना क्षेत्र के अमरीपुर नहर पर मंगलवार की देर रात घने कोहरे में न दिखने के कारण तेज गति की अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलट गई। जानकारी होने के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। इसमें नौ लोगों को निकाला गया जिसमें तीन लोग मौके पर ही मृत पाए गए। इनमें रामपुर निवासी रामप्रताप यादव (42), प्रभुपुर निवासी ओमप्रकाश त्रिपाठी (61) और प्रभूपुर के ही सदानंद सिंह (45) मृत पाए गए हैं। सवार लोगों के अनुसार गाड़ी लोगों से ठसाठस भरी थी। चालक सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके से चालक सूरज यादव निवासी भलेहटा मौके से फरार हो गया है। शेष पांचों जख्मी लोगों का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।