Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर प्रदेश के इन रूटों पर 20 जनवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेल (Indian Railways) से सफर करने वालों के लिये मुसीबतें कम होने का नाम नहीं नही ले रही हैं. पहले ही कोहरे और मौसम की मार ने रेल का सफर मुश्किल बना रखा है. मौसम के चलते दर्जनों ट्रेनें (Train) निरस्त चल रही है. कई गाड़ियों के रूट बदल दिये गए हैं. लेकिन अब नॉन इंटर लॉकिंग के कार्य के चलते भी दर्जेनों ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना है. आज से 20 जनवरी तक नॉन इंटर लॉकिंग का काम चलने जा रहा है. इस बार नॉन इंटर लॉकिंग के कार्य पूर्वोत्तर रेलवे में सफर को बिगाड़ेगा. पहला नॉन इंटर लॉकिंग कार्य वाराणसी सिटी स्टेशन पर होने जा रहा है. जहां पर प्री-नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा है. इस रूट पर जिन गाड़ियों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा है वो निम्न हैं.


निरस्तीकरण:
55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी 16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.


55191/55192 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी 16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.

55135/55136 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी 16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.

75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन:

16 जनवरी, 2020 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

16 जनवरी, 2020 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.

16 जनवरी, 2020 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

17 जनवरी, 2020 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.

18 एवं 19 जनवरी, 2020 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलायी जायेगी.

19 जनवरी, 2020 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

19 जनवरी, 2020 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.


शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को 65107 बलिया-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी सारनाथ स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी.

16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी.

15, 16, 17, 18, एवं 19 जनवरी, 2020 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15008  लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी.

16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मऊ से चलायी जायेगी.

16, 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी.

17, 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2020 को वाराणसी सिटी-छपरा मेमू गाड़ी सारनाथ से चलायी जायेगी.


वहीं दूसरा रूट मुरादाबाद-शहजहांपुर खंड है जहां के रसुईया और पिताम्बरपुर स्टेशनों पर प्री-नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलों के संचालन पर असर पड़ा है..इस रूट पर प्रभावित होने वाली गाड़ियों की सूची निम्न है:

निरस्तीकरण

16 जनवरी, 2020 को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

17 जनवरी, 2020 को मेरठ सिटी से प्रस्थान करने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

17 जनवरी, 2020 को टनकपुर से प्रस्थान करने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

18 जनवरी, 2020 को सिगरौली से प्रस्थान करने वाली 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

17 जनवरी, 2020 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

17 जनवरी, 2020 को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

'