Today Breaking News

गाजीपुर: 16 सूत्रीय मांगो को लेकर ट्रेड यूनियन व राज्य कर्मचारियो ने हड़ताल का समर्थन कर निकाला जुलूस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 16 सूत्रीय मांगो को लेकर सेंट्रल इन्डियन ट्रेड यूनियन द्वारा घोषित आन्दोलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा विकास  भवन गाजीपुर से एक जुलूस के माध्यम से पीडब्‍ल्‍यूडी मे समर्थन दिया ,परिषद व उपरोक्त का प्रमुख मांग पुरानी पेशंन व आउट सोर्सिंग कर्मचारयों को नियमित किया जाना प्रमुख मांग में है, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर ,एनपीएस  बन्द कर पुरानी पेंशन नही लागू करना सरकार की ह्ठवादिता परिलक्षित प्रतीत होता है, अगर नई पेंशन इतनी अच्छी है,तो क्यो नहीं विधायक व सांसद लेते हैं। 


इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर दिंनाक 21:01:2020 को वाराणसी मंडल पर हड़ताल घोसित है,उन्होँने जनपद के समस्त कर्मचारियों से अपील किया कि दिंनाक 21:01:2020 के महाहड़ताल को सफल बनाये,,उपरोक्त तिथि को ही महा हड़ताल की घोषणा हो सकता है। धरने स्थल पर जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सदर के माध्यमाध्यम से माननीय प्रधान-मंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। 

उपरोक्त धरने में विजय शंकर राय, मन्धता सिंह, सन्तोष तिवारी आर0एम0राय, रोशन लाल, रमनगिना  यादव, विनोद चौधरी, रोहिट राय सुरेन्द्र यादव, हरेन्द्र विक्रम, बलेन्द्र त्रिपाठी,जय प्रकाश विंद देवेन्द्र मौर्या, जनार्दन यादव, योगेश कुमार,विनोद कुमार, अश्वनी राय रेनू ,बन्द्ना सिंह, संजय यादव, राकेश पांडेय, संजय सिंह, शौरभ पांडेय रमेश यादव, ओम प्रकाश, सुबाश चंदन राय, सर्व्जित यादव चन्द्रिका यादव, सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता बृन्दा सिंह व संचालन मुहम्मद अफजल किया।

'