Today Breaking News

गाजीपुर: दूसरे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान, 2500 से ज्यादा लोगो ने दर्ज कराई भागीदारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सरकार द्वारा मेडिकल कालेज बनने के बाद गोराबाजार में चल रहे नये जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज से अटैच करने के प्रस्ताव के बाद जिला अस्पताल के लिए 120 बेड का अस्पताल पुनः मिश्रबाजार स्थित पुराने अस्पताल में बनवाने हेतु नगरवासियों का हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अब तक लगभग 2500 से ऊपर लोगों ने हस्ताक्षर करके पुराने जिला अस्पताल में ही 120 बेड का प्रस्तावित अस्पताल बनाने का समर्थन किया। मौके पर मौजूद व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष असलम खाँ ने कहा कि नगर की सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र मेडिकल सुविधा के अभाव से जूझ रहा है तथा जब पहले से ही पुराने अस्पताल में जमींन मौजूद है तो अस्पताल के नाम पर कही दूसरे जगह जमींन क्रय करने का कोई औचित्य नही बनता है। 


असलम खाँ ने कहा कि जितने पैसे में सरकार द्वारा जमींन क्रय की जायेगी उससे कम खर्च में ही पहले से पुराने अस्पताल में खाली पड़ी हुई जमींन पर निर्माण कराया जा सकता है। जिससे सरकार के वित्तीय आर्थिक बोझ पर भी असर नही पड़ेगा। हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी मौके पर पहुँचकर हस्ताक्षर किया तथा नगरवासियों के मांग का पूर्णतः समर्थन किया तथा कहा कि अगर कमीशन खोरी के चक्कर मेें पुराने जिला अस्पताल को छोड़कर कहीं अन्य दूसरे जगह जमींन खरीद कर अस्पताल बनवाने का प्रयास किया गया तो क्षत्रिय महासभा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगी। 


आन्दोलन का समर्थन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता  विवेक कुमार सिंह ’शम्मी’ ने कहा कि पुराने अस्पताल परिसर में ही नया अस्पताल बनाने के लिए नगर वासियों ने कमर कस ली है तथा अपनी जायज मांग और जनता की हित के लिए किसी भी हद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विजयशंकर वर्मा व युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नवीन जायसवाल गाजीपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि जनहित के लिए यह आवश्यक है कि पुराने अस्पताल परिसर में ही 120 नये प्रस्तावित अस्पताल का निर्माण किया जाय जिससे कि शहर के साथ साथ नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिल सकें। मौके पर गाजीपुर केेमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा, बृजेश पाण्डेय, अतुल अग्रवाल, सैजी काजमी, अंसार अहमद मिश्रु, राजू भारती, सोनू, बबलू, अब्बास, इन्दीवर वर्मा, मनीष पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, राजेश राय, राकेश त्रिपाठी, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।

 
 '