गाजीपुर: चारा काटते समय पट्टे में फंसने से अधेड़ की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर थाना क्षेत्र के मनसुखवा ग्राम में बीती रात निजी नलकूप पर चारा काटते समय राजा यादव उम्र 60 वर्ष की पट्टा मे फंस जाने से तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक पशुओं के लिए चारा काट रहा था। अचानक पट्टा मे फंस जाने से बुरी तरह घायल होने से तत्काल दम तोङ़ दिया। मृतक गरीब था किसी तरह जीवीकोपार्जन करता था। जिसकी सूचना क्षेत्र के लेखपाल सहित अन्य लोगो को दे दी गयी। अंतिम संस्कार मंगलवार को जोहरगंज श्मशान घाट पर किया गया जिसमे काफी संख्या मे गण मान्य नागरिकों ने भाग लिया।
