Today Breaking News

गाजीपुर: निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर ग्रामीणो ने किया चक्काजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना बरेसर अन्तर्गत मुहमदपुर गांव निवासी रामज्ञान चौहान उम्र 45 वर्ष पुत्र पतिराम चौहान रविवार की भोर मे दो बजे के करीब गांव से सटे निर्माणाधीन पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर शौच करने गया था किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गयी थी। परिजन पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार की सुबह रामज्ञान के शव को लेकर चार बजे निर्माणाधीन पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर हजारो ग्रामिणो की सहयोग से रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। इस बात की सुचना जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन भागते हुए मौके पर पहुंचा। सबसे पहले शर्किल के सभी थाने की फोर्श पहुच गयी। 


इसके बाद सीओ मुहम्दाबाद विनय गौतम पहुंचकर लोगो को समझा बुझाकर शांत किये। तत्पश्चात प्रर्दशनकारी एस डी एम कासिमाबाद मंशा राम वर्मा को बुलाने पर अड़ गये। तब सीओ साहब ने एस डी एम से बात किया और मौके पर एस डी एम पहुचे लोगो की बात को सुने और कहे की दुर्घटना बिमा के तहत मृतक के परिवार को पांचलाख रूपया दिलाया जायेगा। तथा कार्यदायी कम्पनी की तरफ से पचास हजार रूपया मृतक के परिजनो को दिये तथा जहूराबाद विधायक प्रतिनिधि रामजीराजभर ने भी पांचहजार रूपया मृतक के परिजनो को दिये तब जाकर धरना समाप्त हुआ। परिजन शव को लेकर दाहसंस्कार करने के लिए सुल्तानपुर घाट पर लेकर चले गये।


 
 '