गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस ने कसा नकेल, हॉट मिक्स प्लांट सहित दो प्लाट कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व उनके रिश्तेदारो पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने जिस तरह से लगातार कार्रवाई कर रही है उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। सदर कोतवाल धनन्जय मिश्रा ने बताया कि किसी भी अपराधी को बख्सा नही जायेगा चाहे वह किसी भी स्तर का हो। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्तार अंसारी के ससुराल वालो के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये है, मुख्तार अंसारी के करीबियो की हॉट मिक्स प्लांट व एक और जमीन कुर्क कर दिया गया है। माफिया से संबंधित और सम्पत्तियो की खोज कर कार्रवाई की जा रही है। सूत्रो के अनुसार इस कार्रवाई में और भी तेजी लाने के लिए नये कप्तान ओमप्रकाश सिंह रणनीति बना रहें है।
