Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हलकान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां ठंड के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी से रेल यात्री हलकान हो गए है। यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। डीडीयू - पटना रेल खंड पर चलने वाली लंबी दूरी की गाड़ियां सर्वाधिक प्रभावित हैं। इसके कारण रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहीं।  

नवंबर माह से ही ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। दिसंबर में कोहरा के कारण ट्रेनों के रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया। जनवरी माह में ट्रेनों की स्थिति क्या होगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि रेलवे ने कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद तो कुछ के मार्ग परिवर्तित और फेरों में कमी की गई हैं। मेल, एक्सप्रेस तो दूर मेमों पैसेंजर ट्रेनें भी कोहरे की मार झेल रही हैं। गुरुवार को भी स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर, गहमर और भदौरा स्टेशन पर अप और डाउन लाइन में रुकने वाली ट्रेनें देरी से पहुंची।


मौसम में सुधार होते ही परिचालन में होगा सुधार
दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने कहा कि कोहरे के कारण ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। मौसम साफ होते ही परिचालन में सुधार भी होगा। रेलवे इस दिशा में कार्य कर रहा है। 

बोले यात्री
रेल यात्री रामसावन शाह, वीरेंद्र, आजाद, शत्रुघ्न कुशवाहा आदि ने कहा कि कोहरे में ट्रेनों के देरी से चलने और रद होने से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई हैं। रेलवे ट्रेनों की परिचालन में सुधार लाने की दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं कर रहा हैं। इस कारण ट्रेनों की लेटलतीफी रुकने के नाम नहीं ले रही है। यात्री ठंड में परेशान हो जा रहे है।


31 जनवरी तक यह है रद
कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा और गहमर स्टेशन पर रुकने वाली 13120/ 13119 सियालदह आनंदविहार, 13008/ 13007 तूफान एक्सप्रेस, 12327/ 12328 कुंभ एक्सप्रेस को दिसंबर माह से ही 31 जनवरी तक रद कर दी गई है। तीन ट्रेनों के रद होने से दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

यह रही रद
रेलवे ने आनंदविहार से भागलपुर को जाने वाली डाउन 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस और अप 22406 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस को गुरुवार को रद कर दिया था।

यह ट्रेनें पहुंची देरी से 
20802 डाउन मगध एक्सप्रेस 4: 49 मिनट

15956 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 1: 35 मिनट

13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे

13050 डाउन अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटा

12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 5 घंटे

13240 डाउन कोटा पटना एक्सप्रेस 3 घंटे

13006 डाउन अमृतसर मेल 1 घंटे

13050 डाउन अमृतसर एक्सप्रेस 2:25 

13483 अप फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटा

13005 अप अमृतसर मेल 44 मिनट

12333 अप विभूति एक्सप्रेस 30 मिनट

63225 अप मेमों पैसेंजर 30 मिनट

'