Today Breaking News

गाजीपुर: तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम में खेलेगा देवकली का आकाश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तृतीय यूथ खेलो इंडिया गेम का आयोजन 9 से 22 जनवरी 2020 तक आसाम के गुवाहाटी शहर में किया जाएगा। 14 दिन तक चलने वाले इन खेलों में देश भर के सर्वोच्च एथलीट अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करेंगे। देवकली के आकाश यादव का चयन अंडर 17 बालक वर्ग एथलेटिक्स के  शॉट-पुट इवेंट में किया गया है। आकाश यादव वर्तमान समय में “आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट” पुणे में कोच सूबेदार राकेश रावत  के  देखरेख  में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आकाश यादव मूल रूप से देवकली के निवासी हैं अभी हाल में संपन्न हुई जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक मीट में आकाश यादव को अंडर 17 बालक वर्ग में शॉट- पुट इवेंट में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था। आकाश यादव अपने वर्ग में देश के बेहतरीन थ्रोअर हैं उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने देश के गौरव को बढ़ाना है।


'