Today Breaking News

जानें Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite के सारे स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन्स S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को पेश कर दिया है. इन नए Lite मॉडल्स को सैमसंग ने मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में प्रीमियम फीचर्स देने के लिए उतारा है.
सैमसंग ने मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन्स S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को पेश कर दिया है. इन नए Lite मॉडल्स को सैमसंग ने मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में प्रीमियम फीचर्स देने के लिए उतारा है. सैमसंग Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite का डिजाइन लगभग एक जैसा है. इनके हार्डवेयर भी समान हैं.

यहां जानें इनके सारे स्पेसिफिकेशन्स:


Galaxy S10 Lite के फुल स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले- 394ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.7-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले

प्रोसेसर- 2.8GHz की स्पीड वाला 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

रैम-  6GB/8GB रैम

स्टोरेज- 128GB स्टोरेज

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0

रियर कैमरा- रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां स्टेबिलाइजेशन के लिए OIS का भी सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इस सेटअप में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है.

फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP सोनी IMX471 कैमरा दिया गया है.

सेल्फी कैमरा- सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी- इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
Galaxy S10 Lite


Samsung Galaxy Note 10 Lite के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 394ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.7-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले

प्रोसेसर- 2.8GHz की स्पीड वाला 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

रैम-  6GB/8GB रैम

स्टोरेज- 128 स्टोरेज

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0

रियर कैमरा- इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये कैमरा मॉड्यूल स्कवायर शेप वाला है. इस सेटअप में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, f/1.7 अपर्चर और OIS के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. टेलीफोटो कैमरे में भी स्टेबिलाइजेशन के लिए OIS का सपोर्ट मौजूद है.

फ्रंट कैमरा- यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है.

बैटरी- इसकी बैटरी 4,500mAh की है, साथ ही यहां सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है.

'