Today Breaking News

कन्या सुमंगला योजना | UP Kanya Sumangala Yojana 2020 | ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म, Apply, Online Registration

Kanya Sumangala Yojana | UP Kanya Sumangala Scheme 2020|  कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply Online, Application Form

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में! दोस्तों हम आपको Kanya Sumangla Yojana (UP)  की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में देने जा रहे हैं | हाल ही में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू कर दी गई है 

इस योजना को कन्याओं के हित में रखकर बनाया गया है और इसमें यूपी की बेटियों को लाभ मिलेगा | Kanya Sumangala Yojana का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश की बेटियों का उत्थान !दोस्तों यदि आप भी Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |

कन्या सुमंगला योजना |Kanya Sumangla Yojana

ताज़ा खबरें
कन्या सुमंगला योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं | घर बैठे ही आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें

नोट : योजना की अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी लेख के अंत में अपडेट कर दी गई है


कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत,सरकार बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।कन्या सुमंगला योजना के लिए सरकार का 1200 करोड़ का खर्चा होगा|

UP Kanya Sumangala Yojana | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला उत्तर प्रदेश

योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी कन्याओं के लिए अलग अलग बनाई गई हैं :

श्रेणी 1 – नवजात बालिकाओ के लिए 
  • इस श्रेणी के तहत एक अप्रैल  2020 या उसके बाद जन्मी बालिका के लिए ही आवेदन लिए जाएंगे |
  • इसके तहत आवेदन बालिका की जन्म तिथि के 6 माह के भीतर करना अनिवार्य है।
  • आवेदक को  बालिका का जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना  होगा
  • संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाणपत्र अपलोड करना है।
  • शपथ पत्र


श्रेणी 2 – टिकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओ के लिए
  • टिकाकरण कार्ड अपलोड करना होगा।
  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।


श्रेणी 3 – कक्षा 1 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
  • बालिका के कक्षा 1 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।



श्रेणी 4 – कक्षा 6 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
  • बालिका के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

श्रेणी 5 – कक्षा 9 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या बोर्ड मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
  • बालिका के कक्षा 9 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

श्रेणी 6 – स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
  • प्रार्थना पत्र स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या चालू सत्र मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
  • 12वी कक्षा का प्रमाणपत्र
  • किसी महाविधालय विश्वविधालय अन्य शैक्षणिक संस्थान मे स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने का प्रवेश शुल्क की रशीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छायाप्रति।
  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।


पात्रता 
  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो तथा उसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो जिसमे राशन कार्ड, आधार कार्ड , वोटर पहचान पत्र , बिजली या टेलीफोन बिल मान्य होगा 
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा न हो
  • एक परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा
  • लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो ही बच्चे होने चाहियें
  • किसी महिला को दूसरे प्रसव के बाद जुड़वाँ बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होंगी

यूपी कन्या योजना आवेदन लिए जरूरी कागजात
  • राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)
  • आधार कार्ड (माता-पिता अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) PAN कार्ड Voter ID Driving Licence Passport बैंक पासबुक
  • परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )
  • बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)
  • बैंक पासबुक 
  • गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन|  रजिस्ट्रेशन फॉर्म  2020 (UP Kanya Sumangala Apply Online)
कन्या सुमंगला योजना के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकार किये जा रहे हैं |अभी आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें  (Find out How to Apply Online for Kanya Sumangla Yojana)

सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
अब आपको ‘Quick Links’  सेक्शन में जाकर ‘Citizen Services Portal’ ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना है।


अब नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा | नीचे स्क्रॉल कर के मैं सहमत हूँ ऑप्शन पर क्लिक करके “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें

अब नए पेज में आवेदक को कुछ जानकारी देनी होगी और अंत में ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा
सही ओटीपी डालने के बाद आवेदक पंजीकरण हो जायेगा और आपको एक यूजर आईडी मिलेगी | पासवर्ड वही रहेगा जो अपने चुना होगा

आप आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
लॉगिन करने के बाद आप कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख पाएंगे
सारी जानकारी सही से भरें और मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड कर दें | अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें | ऐसा करने पर आपका कन्या सुमंगला ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा | 

Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme (Uttar Pradesh) की जानकारी आपको विस्तार से मिल पाई है | अपने सुझाव या प्रश्न कमेंट सेक्शन में जरूर देखें | उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये 

योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर 

क्या है कन्या सुमंगला योजना?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश में शुरू की गई एक नई योजना है | इस योजना का मकसद प्रदेश की कन्याओं की आर्थिक सहायता करना है | यह सहायता बालिका के जन्म से लेकर उसकी उच्च शिक्षा के लिए समय समय पर दी जायेगी


कौन होंगे इस योजना के लाभार्थी?
उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा न हो और परिवार में कम से कम एक कन्या हो |

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन कैसे होगा?
इस योजना के अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं | इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ कर आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझ सकते हैं
'