Today Breaking News

11 फरवरी को लॉन्च होगा Galaxy S11, जानें क्या होगा इसमें खास

11 फरवरी को सैमसंग का एक बड़ा इवेंट है. इस दौरान कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. इनमें Galaxy S11 और Galaxy Fold 2 पर सबकी नजर है.
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. Galaxy S11 को कंपनी Unpacked 2020 इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. ये इवेंट 11 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा.

फिलहाल ये साफ नहीं है कि Galaxy S11 को Galaxy S20 के नाम से लॉन्च किया जाएगा या नहीं. क्योंकि पिछले कुछ समय  से लगातार ये रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी इस बार Galaxy S11 के बदले Galaxy S20 सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में Unpacked इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार 12.30AM पर शुरू होगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. पूरी उम्मीद है कि कंपनी Galaxy S11 सीरीज के साथ Galaxy Fold 2 भी लॉन्च कर सकती है.


सैमसंग ने वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें New innovative devices लिख है, यानी इस इवेंट में एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे. इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में अपना नया Galaxy Buds+ वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है.  

Galaxy S11 या Galaxy S20 सीरीज, इसे लेकर  अब तक कन्फ्यूजन बनी हुई है. नाम चाहे जो भी हो, लेकिन एक बात तो साफ है कि इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का, जबकि तीसरा पेरिस्कोप स्टाइल कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें 5X ऑप्टिकल जूम दिया जाएगा.

Galaxy Fold 2 की बात करें तो ये Fold ऑरिजनल से काफी अलग हो सकता है. इसकी स्क्रीन Moto Razr की तरह दिया जा सकता है. यानी इसे अनफोल्ड करके टैबलेट की तरह नहीं बल्कि आम स्मार्टफोन की तरह ही यूज कर पाएंगे.


'