Today Breaking News

Maruti Brezza 2020 को टक्कर देगी ये Compact SUV, जानें सेफ्टी और माइलेज में कौन है BEST

Maruti Suzuki ने 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और अब इस BS6 पेट्रोल इंजन वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza का मुकाबला Ford EcoSport BS6 से होगा। यहां हम आपको इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच सेफ्टी फीचर्स, माइलेज कीमत और इंजन के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं, कि कौन सी Compact Suv 

कीमत और माइलेज: कीमत के मामले में 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 7,34,000 है। Maruti Suzuki India की ऑफिशियल साइट के अनुसार, माइलेज के मामले में Vitara Brezza Petrol BS6 Facelift 17.03 km प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो Ford EcoSport BS6 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत ₹ 8,04,000 है। Ford India की ऑफिशियल साइट के अनुसार, माइलेज की बात की जाए तो Ford EcoSport BS6 पेट्रोल में 15.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स: सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स के मामले में Ford EcoSport BS6 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग, सेफ्टी क्लच स्टार्ट, एयरबैग्स, फ्रंट सीट बेल्ट विद प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर, ड्राइवर प्लस को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, क्रैश अनलॉकिंग सिस्टम, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, डोर अजार वार्निंग, रियर चाइल्ड लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर वॉश वाइपर और डिफॉगर, फ्रंट फॉग लैंप, ISOFIX, क्रूज कंट्रोल विद एडजेस्टेबल स्पीड लिमिटर डिवाइस और इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लैशिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Petrol BS6 Facelift में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, सुजुकी टेक्ट बॉडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, ड्यूल हॉर्न, इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट रेसट्रेंट सिस्टम, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, सिक्योरिटी अलार्म सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Ford EcoSport BS6 में 1496cc का BS6 इंजन है जो कि 6500 rpm पर 122 hp की पावर और 4500 rpm पर 149Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। वहीं Maruti Suzuki Vitara Brezza Petrol BS6 Facelift में 1462cc का BS6 इंजन है जो कि 6000 rpm पर 103.25 hp की पावर और 4400 rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो Vitara Brezza Petrol BS6 इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में है। 

'