चंदौली में दस हजार की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार, कचहरी के पास से एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली में गुरुवार की सुबह दस हजार रुपये रिश्वत लेते चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दरोगा ने एक मुकदमे में धारा बढ़ाने के एवज में रुपये मांगे थे। वाराणसी से पहुंची एंटी करप्शन टीम ने सदर कचहरी के पास स्थित एक दुकान से दरोगा को दबोचा।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नीबूपुर गांव में चार फरवरी की सुबह रास्ते के विवाद में चार लोगों ने 25 वर्षीय अजीत पटेल और उसकी मां 45 वर्षीया उर्मिला देवी को लाठी डंडे व राड से मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित मां बेटे ने अलीनगर थाने में आशुतोष पटेल, गोविंद पटेल, रवि पटेल व दुलारे पटेल के खिलाफ मारपीट, लूट आदि की तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया। चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने विवेचना शुरू की लेकिन कोई कार्रवाई भी नहीं की। मुकदमे से लूट की धारा भी हटा दी।
पीड़ित अजीत पटेल का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने लूट की धारा 392 बढ़ाने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की। अजीत ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। नौ सदस्यीय टीम के साथ चंदौली पहुंचे। कचहरी के बाहर बॉटी चोखा की दुकान पर कैमिकल लगे 500-500 के 20 नोट अजीत को देते हुए चौकी प्रभारी को फोन कर बुलवाया। दुकान पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने जैसे ही अजीत के हाथ से नोट लिया एंटी करप्शन टीम धमक पड़ी। मौके पर ही जरूरी कार्रवाई की गई। टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।