Today Breaking News

नौकरी की आस में उमड़ा युवाओं का हुजूम, गाजीपुर की कंपनी ने चुने 484 अभ्यर्थी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में बुधवार को लगे मंडलीय रोजगार मेला में 147 कंपनियों ने 5537 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। बनारस के अलावा विंध्याचल एवं प्रयागराज मंडलों के 14 जिलों से सात हजार से अधिक अभ्यर्थी मेला में पहुंचे थे। कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से अपेक्षित पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया। 

यह मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से लगा। इसमें 14-35 वर्ष की आयु वाले अल्प शिक्षित, स्कूल ड्राप आउट व बेरोजगारों को बुलाया गया था। मेला के मुख्य अतिथि वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशलराज शर्मा ने 10 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि पढ़े लिखे युवकों के लिए रोजगार मेला संजीवनी है। डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि युवा पूरी मेहनत और ईमानदारी से नौकरी करेंगे तो अंजाम बेहतर होगा। 

पांच कंपनियों ने दिया सर्वोच्च वेतनमान
मंडलीय रोजगार मेला में एक्सेप्ट हेल्थकेयर सर्विसेज, दीपांशु नर्सिंग, तिकोना इंफ्रा, वेस्टर्न और महिन्द्रा एजुकेशनल ने सबसे अधिक वेतनमान पर अभ्यर्थियों का चयन किया। इनमें लखनऊ के शरद शर्मा का चयन 25 हजार रुपय के वेतनमान पर हुआ। 

गाजीपुर की कंपनी ने चुने 484 अभ्यर्थी
गाजीपुर की कंपनी राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, आईटी ने 484 अभ्यर्थियों का चयन किया। जबकि वाराणसी के मिडमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 140 अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ। 

इस मौके पर प्रदेश कौशल विकास मिशन के उपनिदेशक राजेश कुमार, सेवायोजन के उपनिदेशक पीके पुंडीर, व्यावसायिक शिक्षा कौशल एवं विकास विभाग के संयुक्त निदेशक भगवत दयाल, उप निदेशक उ.प्र. कौशल विकास मिशन लखनऊ राजेश कुमार अग्रवाल, उप निदेशक सेवायोजन पीके पुण्डीर, अरुण कुमार यादव, गिरिधर राय, सर्वेश मिश्रा, अमित श्रीवास्तव व राहुल सोनी आदि मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 
 '