Today Breaking News

गाजीपुर: अरबी-फारसी में पहले ही दिन 601 ने छोड़ी परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 4004 परीक्षार्थियों का पंजीयन था जिसमें 601 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 3403 ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान हुई सख्ती के चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। हालांकि पहले दिन कोई नकलची पकड़ा नहीं गया।

प्रथम पाली में मुंशी, मौलवी के 1882 परीक्षार्थियों का पंजीयन था जिसमें 455 अनुपस्थित रहे, जबकि 1427 ने परीक्षा दी। इस दौरान कक्ष निरीक्षकों की पैनी निगाह परीक्षार्थियों पर थी ताकि वह नकल न कर सकें। वहीं दूसरी पाली में आलिम, फाजिल एवं कामिल की परीक्षा थी जिसमें 2122 विद्यार्थियों का पंजीयन था, इसमें 146 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया, जबकि 1976 ने परीक्षा में शामिल रहे। परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में सचल दस्ते लगातार निरीक्षण करते रहे। कहीं से किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री पकड़ी नहीं गई। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि सभी केंद्र संचालकों को परीक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनको परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने को कहा गया है। फिलहाल पहले दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई।
 
 '