गाजीपुर: आकाशीय बिजली गिरने से गुमटी जलकर राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव के रामपुर चट्टी पर स्थित हरेंद्र ठाकुर की गुमटी मंगलवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से जलकर राख हो गई। इसमें रखा 40 हजार मूल्य का सैलून का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंचे लेखपाल विवेक श्रीवास्तव ने आकंलन करने के बाद क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी।