Today Breaking News

गाजीपुर: सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल की 15 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम एवं यलो हाउस रहा द्वितीय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज स्थित सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल की 15 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 110  अंक प्राप्त कर ब्लू हाउस  प्रथम एवं 103 अंक प्राप्त कर येलो हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ब्वायज ग्रुप में  सर्वेश कुमार कक्षा 9 बी एवं ग‌र्ल्स ग्रुप में आकांक्षा यादव कक्षा 10 बी को दिया गया। बीते दो फरवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के लिए सभी कक्षा के छात्र छात्राओं को चार हाउसों में बांट दिया गया। इसमें खो-खो,  कबड्डी, वालीवाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, क्रिकेट, लांग जंप, रिले रेस, 100 मीटर रेस आदि खेलों की प्रतियोगिता कराई गई। चारों हाउस के बच्चों ने काफी दिलचस्पी के साथ हिस्सा लिया और अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक पुष्पा यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। सर्वश्रेष्ठ सभी छह खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप 11000-11000 रुपये भी दिए।  इस अवसर पर विद्यालय के कोआरडिनेटर डीके सिंह, प्रधानाचार्य संतोष यादव, संध्या सिंह, दिनेश यादव, अभिषेक उपाध्याय, विपिन पाठक, शांति जायसवाल, आसमा रहमान,  सुनीता सिंह, रंजना वर्मा, प्रदीप यादव आदि रहे।

'