गाजीपुर: सराफा दुकान से दिनदहाड़े आभूषण लूटे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के बाहर स्थित आभूषण की दुकान में लुटेरों ने शनिवार को दिनदाहाड़े सराफा व्यवसायी व उसकी मासूम पुत्री को तमंचा सटाकर एक लाख का आभूषण लूट लिया। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम आसपास की दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी रही, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस घटना को लूट के बजाए उचक्कागीरी मानकर जांच करने में जुटी है।
तिवारीपुर गांव निवासी रमाशंकर वर्मा ने करीब एक माह पूर्व गाजीपुर-भांवरकोल मुख्य मार्ग के किनारे आभूषण की दुकान खोली थी। रोज की तरह वह दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक दुकान के अंदर पहुंचा व रिग सेरेमनी के लिए सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। इस पर सराफा दुकानदार ने उसे सोने की अंगूठी दिखाई। इसके बाद युवक मोबाइल पर बात करते हुए बाहर गया और वापस आकर अंगूठी देने को कहा। अंगूठी देने के बाद जैसे ही दुकानदार ने बिल बनाना शुरू किया, तभी युवक अपने बैग से तमंचा निकालकर सटा दिया और आलमारी में रखे आभूषण देने को कहा। इसी दौरान पीड़ित की पुत्री सुनिद्धि भी दुकान में पहुंच गई। लुटेरे ने दुकानदार को छोड़ उसकी पुत्री को तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर भयभीत सराफा दुकानदार ने आलमारी में रखे सोने के सभी आभूषण लुटेरे को दिए। इसके बाद लुटेरा शोरगुल न मचाने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते बाहर बाइक पर बैठे दूसरे लुटेरे के साथ शाहनिदा की ओर से भाग निकाला। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित से पूछताछ के बाद आसपास की दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगालने में जुट रही। साथ ही पीड़ित की ओर से मिली तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया।
