Today Breaking News

गाजीपुर: ताड़ीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ब्रिटिश हुकुमत के दौरान जिस ट्रैक पर कभी कोयला संचालित तो समय परिवर्तन के साथ डीजल इंजन के सहारे आठ डिब्बों वाली पैसेंजर की जगह जल्द ही इलेक्ट्रानिक ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। करीब 19 किमी लंबे ताड़ीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन को विद्युतीकरण की सुविधा से लैस करने के लिए रेलवे की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है। तेजी से हो रहे कार्य का आलम यह है कि सोनवल स्टेशन तक ओवर हेड इक्विपमेंट वायर (ओएचई वायर) लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 51 किमी लंबी ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड के विस्तारिकरण को वर्ष 2016 में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बजट का आवंटन होते ही विभाग की ओर से तेजी से कार्य शु्रू हो गया। वहीं ताड़ीघाट-दिलदारनगर 19 किमी लंबे ब्रांच लाइन के कायाकल्प के लिए करीब 18 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। इसमें से करीब छह करोड़ रुपये रेलखंड के विद्युतीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं, जबकि अन्य शेष धनराशि से रेल पटरी रिमाडलिग सहित नया रेल लाइन, प्लेटफार्म सुंदरीकरण एवं अन्य विभागीय कार्य भी होने हैं। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि ताड़ीघाट- दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य जोरों पर है, जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस ट्रैक पर इलेक्ट्रानिक ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।
'