Today Breaking News

पुलवामा शहीदों को पूरे देश ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने डीएम-एसपी को दिया यह निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ पुलवामा आतंकी हमले की आज पहली बरसी है. पूरा देश आज एकजुटता के साथ शहीदों को याद कर रहा है. 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. उनकी याद में पुलवामा के लेथपुरा कैंप में एक स्मारक बनाया गया है, जिसका उद्घाटन आज किया गया. इधर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को इस संबंध में अहम निर्देश दिया है. सीएम के निर्देशों के अनुसार डीएम और एसपी सभी शहीदों के घरों पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यदि किसी बैठक आदि वजहों से डीएम, एसपी उपलब्ध नहीं हैं तो अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचेंगे.बता दें पुलवामा में बने स्मारक में महाराष्ट्र के उमेश यादव ने कलश सौंपा है, जिसमें सभी 40 जवानों के घर की मिट्टी है. अब इस कलश को इसी स्मारक में रखा जाएगा.पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा- 'पिछले साल पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि. वे असाधारण व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा.'

'