गाजीपुर: मोबाइल रखकर परीक्षा दे रहें छह छात्रों को केंद्र व्यवस्थापक ने किया रिस्टीकेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षा में दिलदारनगर स्थित एसकेबीएम इंटर कालेज में परीक्षा के दौरान आधा दर्जन छात्र मोबाइल रखकर परीक्षा दे रहें थे। जब इसकी भनक केंद्र व्यवस्थापक को मिली तो केंद व्यवस्थापक ने छह छात्रों को परीक्षा से रिस्टीकेट कर दिया। पकड़े गये छात्रों में हरिनारायण वर्मा, मोहित गुप्ता, अनीस अंसारी अमसद अहमद, अरसलान खां, दीनदयाल कुमार शामिल है। हाईस्कूल के गणित की परीक्षा में मंगलवार को 15 हजार 772 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रही। वहीं जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह की संयुक्त टीम ने कई केंद्रो पर निरीक्षण किये, जिसमें गंगा दुलारी इंटर कालेज, माता जुबेदा इंटर कालेज, जगली यादव इंटर कालेज बिरनो परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किये और कालेज के अंदर लगे सीसी कैमरो को भी चेक किया तथा केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु निर्देश दिया।