Today Breaking News

गाजीपुर: सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी से मिलें भूतपूर्व सैनिक रामाशंकर यादव के परिजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर प्रकरण में मृतक भूतपूर्व सैनिक रमाशंकर यादव के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हम लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, हमारे बच्चे भयवश स्कूल,मरीज इलाज व   दवा के लिए अस्पताल नहीं जा पा रहें हैं, घर आने वाले रिश्तेदारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया ‌जा रहा है,रेलवे स्टेशन जाने में भी दिक्कत हो रही है, पूरा का पूरा माहौल भयावह बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने उनकी पीड़ा सुनकर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों हो मन से भय निकालकर सद्भावपूर्ण वातावरण बनाने की भी अपील किया। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में‌ पीड़ित परिजनों के साथ मुख्य रूप से अरूण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव,रामनगीना यादव, रामलाल प्रजापति, रामप्रकाश यादव, मुसाफिर यादव, द्वारिका यादव आदि थे।

 
 '