Today Breaking News

गाजीपुर: कर्मचारियो के लापरवाही के चलते पटकनिया गांव की अस्थायी गौशाला बेहाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पटकनिया गांव में करीब ढाई महीने से चल रहे अस्थायी गौशाला बेहाल स्थिति में है। गौशाला में गंदगी इतनी हो गई है कि गांव के लोग परेशान हो गये हैं। लोगों का कहना है कि गांव का प्रधान और अन्य कर्मचारी गौशाला को लेकर बिल्कुल भी सक्रिय नहीं हैं। इस कारण पटकनिया में बने अस्थायी गौशाला के लिए तैनात सफाई कर्मचारी भी मनमानी पर उतर आए हैं। वर्तमान में गोशाला के लिए 6 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है पर ये कर्मचारी अपने अधिकारियों से सह पाकर गौशाला का काम ठीक ढंग से नहीं करते हैं। कोई भी सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरे समय तक नहीं करता है और न ही पूरा काम करता है। वे समय पर आते तक नहीं। 

गांव वालों ने बताया कि दिसंबर महीने में गांव के लोगों ने रवि की फसल को बेसहारा गोवंशों से बचाने के लिए गांव की मंडी समिति में इन पशुओं को बांधा था ।उस समय शासन-प्रशासन से गुहार लगाकर इन पशुओं के लिए व्यवस्था बनाने का प्रयास किया पर प्रदेश सरकार की नीतियों और गांव में स्थायी या अस्थायु गौशाला के तमाम शासनादेशों के बावजूद पटकनिया गांव में गौशाला सुचारु ढंग से चल नहीं पा रहा है। आज तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं बन सका। लोगों ने बताया कि पिछले ढाई महीने में यहां 7-8 गोवंश भूख, बीमारी और ठंड से मर गये। पर गांव के प्रधान से लेकर ब्लाक और जिला स्तर के अधिकारी यहां समुचित व्यवस्था नहीं बना सके। इसलिए गांव के लोग अब जिला अधिकारी से गौशाला की समस्या का जल्द समाधान चाहते हैं। और इसे स्थायी बनाने की मांग कर रहे हैं।

 
 '