Today Breaking News

गाजीपुर: गहमर पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, कहा- हरहाल में पीड़ितों को दिलाया जाएगा न्याय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर गांव के पट्टी बाबूराय(चकवा) में मारपीट में मृत पूर्व सैनिक रामाशंकर यादव के घर सांसद अफजाल अंसारी परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। सांसद ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढाढ़स बंधाया। पूर्व फौजी की हत्या पर सांसद ने दु:ख व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। विपदा की इस घड़ी में हम सभी मृतक परिवार के साथ हैं। इस मामले में न्याय दिलाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वह किया जाएगा। 

उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि हत्यारा जो कोई भी हो वह अविलंब कानून के शिकंजे में होगा और उसे कठोर से कठोर सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी। घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद सांसद ने कहा कि पुलिस इस मामले में सही जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे।सांसद के साथ शिवकुमार राय, मन्नू अंसारी, मुन्नन यादव, विजय यादव,बलिराम पटेल, इमतियाज अंसारी,रियाज चेयरमैन, सच्चे लाल यादव, जमाल खान, महताब खान सहित कई लोग भी मौजूद थे।   

 
 '