गाजीपुर: राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजकुमार का स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी राजकुमार पाल के जनपद में प्रथम आगमन पर सोमवार को औड़िहार रेल जंक्शन से उनके पैतृक गांव करमपुर जाते समय रास्ते में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। जैसे राजकुमार औड़िहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे, वहां पहले से ही मौजूद दर्जनों युवाओं ने उन्हें माला पहनाकर कंधे पर उठा लिया। इसके बाद बैंड बाजे के साथ सभी काफिले की शक्ल में उन्हें लेकर करमपुर को रवाना हो गए। रास्ते में सैदपुर नगर स्थित त्रिमुहानी, उचौरी गांव और अंत में करमपुर में युवा खिलाड़ी का भब्य स्वागत किया गया।
मूल रूप से क्षेत्र के करमपुर के रहने वाले राजकुमार पाल ने पिछले दिनों भुवनेश्वर में हुए एफ.आई.एच टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। अगले मैच में विश्व की नंबर दो की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार दो मैदानी गोल दगा। राजकुमार तीन भाई हैं, और तीनों भाई हॉकी में अपनी सेवाएं दे रहे है। राजकुमार पाल ने हॉकी की शुरुआत अपने पैतृक गांव स्थित मेघबरन सिंह हांकी स्टेडियम करमपुर से किया। जहां उन्होंने स्टेडियम संचालक तेज बहादुर सिंह के सानिध्य में हांकी के पैतरों और अपने हुनर को तराशा। स्वागत करने वालों में सफल चिल्ड्रेन स्कूल और स्केरिम एपिक पब्लिक स्कूल के छात्रों सहित गुन्जन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनील सभासद, राहुल यादव, पवन यादव, अभिषेक साहा, रविंद्र निषाद, रामनिवास, अनमोल, नीतेश मिश्र, सद्दाम, अजित, अखिलेश, अमरजीत, आदि लोग रहे।