Today Breaking News

गाजीपुर: सराफा व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर सौंपा पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सराफा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सराफा व्यापारियों के साथ कुछ दिन पूर्व कई घटनाएं हुई, लेकिन पर्दाफाश न होने से अपराधियों का मनोबल ऊंचा होता जा रहा है। इधर एक माह से दो सराफा व्यापारियों से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन जानकारी देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि बीते एक फरवरी को नीरज वर्मा के मोबाइल पर अपराधियों द्वारा फोन करके रंगदारी मांगी गई, जिसकी जानकारी पुलिस को देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं बीते 17 फरवरी को प्रदीप वर्मा से जेल के अंदर बंद अपराधी से रंगदारी मांगी गई व रंगदारी न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। इसकी जानकारी सीओ सिटी को देने के साथ कार्रवाई के लिए पत्रक सौंपा गया। बावजूद आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर दिनेश वर्मा, अनूप वर्मा, जवाहर, संतोष, दिनेश, विजय, हीरालाल, अशीष, रूपेश, विनय वर्मा, जय प्रकाश वर्मा मौजूद रहे।

 
 '