Today Breaking News

गाजीपुर: प्रधान व सचिव पर कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह विकास खंड के नोनरा गांव में विकास के नाम पर हुए गड़बड़झाले की जांच के बाद दो बार रिकवरी होने के बावजूद अब तक खाता संचालन पर रोक नहीं लगने व सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आस्तीन चढ़ानी शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता संदीप प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम ओमप्रकाश आर्य से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। साथ ही कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि ग्राम पंचायत नोनरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेचन सिंह व सचिव गोपाल सिंह द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में घोर अनियमितता पाई गई, जो जांच के बाद सिद्ध भी होने के साथ रिकवरी का आदेश भी हुआ। इस कार्रवाई के बाद आज तक भ्रष्टाचार में संलिप्त प्रधान व सचिव के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं ग्राम सभा के खाते का संचालन भी बंद नहीं हुआ। शिकायतकर्ता संदीप सिंह ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर ग्राम सभा के खाते के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई व ग्राम प्रधान एवं सचिव पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो सरजू पांडेय पार्क में अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर भानू प्रताप सिंह, बब्बन सिंह, प्रवीण सिंह, नीरज सिंह, अजीत सिंह, रमेश, गुड्डू मौजूद रहे।

 
 '