Today Breaking News

गाजीपुर: सतरामगंज-भदौरा बाजार से गुजरना दूभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय तहसील के सतरामगंज भदौरा बाजार के मुख्य बाजार के मार्ग पर जल जमाव व कीचड़ होने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले दिनों हुई हल्की बारिश की वजह से भदौरा मुख्य बाजार सहित भदौरा बस स्टैंड पर जगह-जगह पानी लगने व कीचड़ होने की वजह से लोगों को इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। दो पहिया व पैदल चलने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़त् रही है। भदौरा बाजार का मुख्य मार्ग पर इतना कीचड़ हो गया है कि लोग इस मार्ग पर आने से कतराने लगे हैं। इसके चलते दुकानदारों की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है। क्षेत्रीय गांव के भानु प्रताप सिंह, सुधाकर यादव, विनय यादव, पंकज गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार आदि ने बताया कि यहां पर तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद बाजार का मुख्य मार्ग नहीं बनने की वजह से हल्की बारिश में भी कीचड़ व जल जमा हो जा रहा है। भदौरा बाजार करने के लिए आसपास गांव के अलावा बिहार प्रांत के लोग भी भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए भी लोग आते हैं, लेकिन कीचड़ होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

'