Today Breaking News

गाजीपुर: नकल हेतु रिश्वत माँगने की तहरीर देने वाली छात्राओ के परिजनों ने प्रबन्धक पर लगाया धमकाने का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुरुवार को हवलदार सिंह स्मारक इंटर कालेज की दो दर्जन छात्राओं ने मरदह थाने में तहरीर देकर विद्यालय के प्रबन्धक भाजपा नेता मनोज सिंह ,प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों पर प्रति छात्रा पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने और न देने पर अलग कमरे में बैठाने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपने विद्यालय माँ देईया इंटर कालेज हरिकरनपुर के प्रधानाचार्य रामविलास यादव के साथ मरदह थाने पहुँच कर तहरीर दी गयी थी। 


इस प्रकरण में थाने में तहरीर देने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने शुक्रवार को जिलधिकारी कार्यालय गाजीपुर पहुँच कर विद्यालय प्रबन्धक एवं भाजपा नेता मनोज सिंह पर थाने से प्रार्थना पत्र वापस नही लेने पर फँसाने सहित विभिन्न प्रकार से धमकाने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि प्रबन्धक के द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट सहित बीए की परीक्षा में रिश्वत लेकर कापियां लिखवाने का कार्य किया जाता है। प्रबन्धक द्वारा थाने से तहरीर वापस न लेने पर बच्चियों के भविष्य को बर्बाद करने हेतु धमकाया जा रहा है। प्रार्थना पत्र देने वाले अभिभावकों ने मुस्तफाबाद निवासी कैलाश यादव, कोर गांव निवासी प्रदीप चौहान आदि रहे। इस बाबत हवलदार सिंह स्मारक इंटर कालेज मुस्तफाबाद के प्रबन्धक मनोज सिंह से पूछने पर बोले कि  धमकी देने का आरोप पूर्णतः बेबुनियाद है उनको आरोपो की जांच करा ली जाय।


 
 '