Today Breaking News

गाजीपुर: मुगलसराय और इलाहाबाद के बाद अब गाजीपुर का नाम बदलने की भाजपा की कवायद शुरु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इलाहाबाद और मुगलसराय का नाम बदलने के बाद भाजपा ने गाजीपुर जनपद का नाम बदलने का कवायद शुरु कर दिया है। भाजपा गाजीपुर का नाम बदलकर गांधीपुरी करना चाहती है। इसके लिए भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्‍तव जिनका गृह जनपद गाजीपुर है। उन्‍होने शुक्रवार को उप मुख्‍यमंत्री के केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर एक पत्रक दिया जिसमे गाजीपुर का नाम बदलकर प्राचीन गाधीपुरी अनुरोध किया गया है। पत्रक में नवीन श्रीवास्‍तव ने बताया है कि प्राचीन काल में महर्षी विश्‍वामित्र के पिता राजा गांधी की राजधानी गाधीपुर थी जिसे मुस्लिम आक्रांता मुहम्‍मद बिन तुगलक के सिपहसालार गाजी के नाम पर गाजीपुर कर दिया गया था। 
ज्ञापन में नवीन श्रीवास्‍तव ने बताया कि दिल्‍ली के मुस्लिम तुगलक शासन में मुहम्‍मद बिन तुगलक के सिपहसालार सैय्यद महमूद अल हुसैनी ने स्‍थानी हिंदू राजा मांधाता का हराकर इस पर कब्‍जा कर लिया था इस जीत के बाद उसे गाजी के उपाधि से नवाजा गया और गांधीपुरी का नाम बदलकर गाजीपुर कर दिया गया था। श्री श्रीवास्‍तव ने मांग किया कि सीएम योगी के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से प्राचीन गौरव और संस्‍कृति का मान बढ़ाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं हमे उम्‍मीद है कि गाजीपुर के गौरवशाली इतिहास को फिर से कायम करने में भाजपा सरकार निर्णय जरुर लेगी।

 
 '