गाजीपुर: किसानों की समस्याओ को लेकर गाजीपुर व बलिया सांसद प्रतिनिधि से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल, किसान जन जागरण अभियान में चलाई जा रही किसानों की समस्याओं और सम्मानित नागरिकों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को सांसद गाज़ीपुर लोकसभा अफजाल अंसारी को ज्ञापन में देकर समस्याओं के निराकरण कराने के लिए ज्ञापन दिया गया। निराकरण कराने के लिए जो समस्याएं प्रमुख रूप से बताई गई वे गाजीपुर नगर पालिका के मकानों पर लगने वाले स्वकर को संशोधित कराने, जर्जर नहरों के मरम्मत कराए जाने, बंद पड़ी नंदगंज स्थित सिहोरी चीनी मिल पुनः खुलवाई जाए जिससे गन्ना किसानों को गन्ना की खेती करने में पुनःरुचि पैदा हो, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए गांव गांव में तत्काल गौशाला बने और उनकी रखवाली करने वालों को उचित भत्ता दिया जाए जिससे ग्रामीण इलाकों के लोंगो को रोजगार भी मिलेगा। आपदा से प्रभावित फसलों का उचित मुआवजा तत्काल दिलाने की व्यवस्था की जाए।
फसल बीमा कंपनियों को बाध्य किया जाए कि पीड़ित किसानों को वे तत्काल उचित मुआवजा दें। धान क्रय केंद्रों पर होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए। किसानों की खेती के लिए 24 घंटे बिजली कम रेट पर मुहैया कराएं। सांसद से मिलने के बाद उन्होंने प्रसन्न प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह समस्याओं को जल्द ही हम इसका निराकरण करेंगे तथा साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादातर समस्याएं इसमें कृषि क्षेत्र और गांवों से संबंधित है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं संसदीय कृषि समिति का सदस्य भी हूँ जो कि उत्तर प्रदेश से मात्र 3 लोग ही हैं, और ये समस्याएं विकट हैं, इन समस्याओं का हम जल्द ही समाधान कराएंगे, उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना पर कुल 16 कंपनियां लगाई गई है, उनमें से 13 कंपनी प्राइवेट है,
जबकि इन कंपनियों के ऑफिस जिले में हैं ही नहीं, हम लोगों ने इसके बाबत कुछ बातें ऊपर सरकार में रखी है, जिसमें किसानो के सहमति से ही उनका प्रीमियम जमा होगा ,तथा उनका जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई की जाएगी। वहीं उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान बीमा नीति पारदर्शी नहीं है इसमे किसानों का कम कम्पनियों को ज्यादा फायदा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब पूरी दुनिया अर्थव्यवस्था से जूझ रही थी उस समय भारत के प्रधानमंत्री माननीय मनमोहन सिंह जी ने 268 टन सोना खरिदा था, जिसे वर्तमान मोदी सरकार ने गिरवी रख दिया है। इसी क्रम में बलिया सांसद माननीय बीरेंद्र सिंह “मस्त” जी के प्रतिनिधि प्रमोद राय को भी पत्रक दिया गया और उन्होंने भी कांग्रेस जनों को आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं का निदान जल्द कराया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अशोक राय ,अजय चौबे, जनार्दन राय , रविकांत राय जनक कुशवाहा ,चंद्रिका सिंह, राजीव कुमार सिंह अजय कुमार श्रीवास्तव ,लाल साहब यादव,माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्ता, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, बृजेंद्र राय,अवधेश भारती, शबीबुल हसन,रामप्रकाश सिंह कुशवाहा,राजेश पांडे, ओम प्रकाश ,जैनेशपंकज, वंश नारायण सिंह, विक्रमा राम ,राजेश पांडे ,शशिकांत राय, वीरेंद्र राय ,राहुल सिंह, ,भजन आदि लोग थे।