Today Breaking News

गाजीपुर: अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंधमारी कर 1 लाख 40 हजार रुपये की शराब पर चोरों ने फेरा हाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अंगेजी शराब की दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान के पिछे दिवार  काट अन्दर घुसे चोरों ने 1लाख  40 हजार रूपये चोरी कर निकल भागे। सेल्स मैन हरिहर राजभर  को इसकी जानकारी शनिवार  दोपहर दुकान खोलने के बाद हुआ। लटठूडीह गांव में कृष्ण कुमार के नाम से शराब की दुकान है उसे पिहुली गांव निवासी हरिहर राजभर को सेल्स मैन के रूप मे काम करता है। रोज की भांती हरिहर पूरे दिन बिक्री करने के बाद  रात 10 बजे दुकान बन्द कर घर सोने चला गया। 

शनिवार की दोपहर दुकान खोलने पर शराब की बोतले बिखरी देख व रैक का लाक टुटा देख दुकान के पिछले हिस्से में गया जहां  जमीन से  5 फीट उपर दिवार काट चोर अंदर प्रवेश किये थे। चोरी की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। सेल्समैन  ने पुलिस को चोरी की तहरीर थाने दिया जिससे नगदी चोरी का जिक्र नहीं किया है। तत्काल जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि सेल्स मैन 1 लाख  40 हजार रूपये चोरी की बात बताया गया है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला पूरी तरह सुनियोजित है फिर भी जांच की जायेगी।

 
 '