गाजीपुर: नशे में धुत GRP उपनिरीक्षक ने बेटी की विदाई का सामान लेकर आ रहें किसान से की हाथापाई, सामान को किया क्षतिग्रस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्र व प्रदेश सरकार बेटी की शादी के लिए कई योजना चला रही है लेकिन एक किसान अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान लादकर ट्रेन से गाजीपुर लाया था लेकिन शराब के नशे में धुत होकर जीआरपी के उपनिरीक्षक उमेश वर्मा ने नियमो को तार-तार कर दिया और बेटी की विदाई के सामान को क्षतिग्रस्त कर पिता को मारपीट तथा गाली देते हुए भाग दिया। बताते चलें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी कालिका चौहान आसाम के बैरवां बस्ती कक्षार में खेती-बारी कर अपना और अपने परिवार का जीविका चलाता था।
आठ मार्च को उसकी बेटी की शादी थी और वह 21 फरवरी को सामान खरीदकर 25 फरवरी को ट्रेन में विदाई का सामान लादकर 26 फरवरी की रात में गाजीपुर सिटी स्टेशन पर सामान उतार रहा था तभी सिंगरदान किसी तरह टूट गया जिसपर कालिका चौहान ने कर्मचारियो से इसकी भरपाई के लिए कहासुनी होने लगा। इसी दौरान जीआरपी थाने में तैनात उपनिरीक्षक उमेश वर्मा शराब के नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचे और कहासुनी के बाद कालिका चौहान को मारीपटकर अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर भगा दिया। इस मामले में शनिवार को जीआरपी प्रभारी अरबिंद कुमार मौर्या ने बताया कि कालिका चौहान की तहरीर मिल गयी है और जांच के बाद कार्रवाई किया जायेगा।
