Today Breaking News

गाजीपुर: हाईस्कूल की विज्ञान के पेपर में 16 हजार परीक्षार्थियो ने छोड़ी परीक्षा, दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर परीक्षा प्रभारी संतोष उपाध्‍याय ने बताया कि यूपी बोर्ड के हाईस्‍कूल की विज्ञान परीक्षा में 16915 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है। जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने कई परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किये और केंद्र पर लगें सीसी फुटेज कैमरे को चेक किया। जिसमें मौनी दास इंटर कालेज, फुलचंद्र इंटर कालेज, बाबा रामलखन दास व खडेसवरी महाराज इंटर कालेज का निरीक्षण किये। 

जखनियां के मरदानपुर में  कोमल यादव इंटर कालेज में दो मुन्‍ना भाई को पकड़ा गया जिनके खिलाफ भुड़कुड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें अजीत कुमार यादव की जगह पर संजीव कुमार परीक्षा देते रंगे हाथ पकड़ा गया। केंद्र व्‍यवस्‍थापक ने फोटो से फोटो का मिलान किया वह कोई और निकला। एसबी यादव इंटर कालेज भवरी में परीक्षा दे रहें कमलेश सिंह को उड़ाका दल ने कमलेश की जेब से परीक्षा के  दौरान मोबाइल बरामद कर लिया और परीक्षा से रिस्‍टीकेट कर दिया गया।

 
 '