Today Breaking News

गाजीपुर: आठ विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द, खलबली


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 में अनियमितता करने वाले आठ विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरित होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित सभी आठों विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा है। इससे संबंधित विद्यालयों में खलबली मची हुई है।

इसमें जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर जखनियां, मूलचंद इंटर कालेज होलीपुर, गंगा दुलारी इंटर कालेज पहेतियां, बनवारी लालजी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र, राजेदव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैनी मनिहारी, शिवचंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर और किसान इंटर कालेज खिलवां सिखड़ी शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी विद्यालयों द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन किया गया जिससे बोर्ड परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है। डीआइओएस डा. ओपी राय ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
 '